सेवा प्रकार :

सामाजिक संदेश

निषाद (केवट) जाति के सभी नवयुवा एवं वरिष्ठ युवागण द्वारा दूर संचार माध्यम, सामाजिक समूह, जातीय संगठनात्मक ढांचा के रूप में संगठित होकर निषाद समाज के सर्वांगीण विकास हेतु कृत सकंल्पीत होने का अभियान, जिसमे अधेड़ और प्रौढ़ वय तथा किशोर वय की भी भागीदारी का सक्रीय प्रयास, जिससे समाज की दशा एवं दिशा का निर्धारण हो सके।

कार्यक्षेत्र

मूलतः छत्तीसगढ़ के लगभग २७ जिलो में फैले तक़रीबन १०-१२ लाख की केवट आबादी को केंद्रित करते हुए, उनके सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक एवं राजनैतिक विकास हेतु कार्य योजना बनाना । अनन्य समसामयिक गतिविधियों का भव्य आयोजन, परंपरागत गुहा जयंती समारोह का आयोजन, युवा महोत्सव का विशाल आयोजन एवं प्रासंगिक जनजागृति के प्रयास का आयोजन इत्यादि करना है.

एक विजन

जिस निषाद ( केवट ) जाति के भक्त केवट के द्वारा पाद प्रक्षालन कर श्री राम जी को गंगा पर कराया गया, जिस भक्त शिरोमणि गुहा निषाद राज ने श्री राम जी की सेवा - सुश्रुवा की. फलस्वरूप प्रभु ने सखा कहकर सम्मानित किया, भरत ने गले लगाया और आदिकवि वाल्मीकि तथा कवि कुल शिरोमणि तुलसीदास जी ने जिनकी प्रशंसा की। जिस जाति की कन्या सत्यवती ( मत्स्यगंधा) के सुपुत्र वेद व्यास जी - स्वयं नारायण के अवतार एवं चारो वेद, अठ्ठारह पुराणों और छह शास्त्रो के रचियता थे. जिस जाति के राजकुमार एकलव्य अद्वितीय धनुर्धर रहे, जिन्होंने अंगूठे दानकर महान शिष्यत्व के उदाहरण बने. ऐसे वेद -वेदांग, विद्वान और कवि कुल प्रशंसित निषाद ( केवट ) जाति वर्तमान में पद - प्रतिष्ठा - वैभव के नैराश्य में विक्षिप्त है. यह अवश्य ही प्राचीन गौरव के अधिकारी है. यह तभी संभव है जब समग्र रूप से दृढ निश्चय होकर, कर्मठता के साथ सामाजिक एकता, शैक्षिक - बौद्धिक विकास, आर्थिक उन्नत होकर, राजनैतिक अवसरों का लाभ लेकर समाज के सर्व अंग को उन्नत बनाया जाय. जिससे निषाद समाज महर्षि वाल्मीकि के तथाकथित अभिशाप
(
मा निषाद ! प्रतिष्ठा त्वमगमः शाश्वती समाः ॥
यतकरौंच मिथुनात्मकम वधि काम मोहितं ॥
)
- हे निषाद ( बहेलिये ) ! तुमने काम में लींन क्रौंच पक्षी के जोड़े में से एक का वध कर दिया है, अतएव तुम्हे चिरकाल तक प्रतिष्ठा नही मिलेगी, को अप्रासंगिक बनाते हुए भारतवर्ष के आदि निवासी का सम्मान अधिकार और प्रतिष्ठा प्राप्त करे

हमारा मिशन

आगामी दस वर्षो के लक्ष्य -
१) सभी निषाद बालक - बालिकाओ के लिए न्यूनतम स्नातक स्तर की शिक्षा की सुनिश्चितता
२) योग्य विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा का लाभ दिलाने विभिन्न सरकारी योजनाओ का सहयोग या अन्य मदो से व्यवस्था
३) नियमित पुरस्कार, प्रोत्साहन, प्रशिक्षण, सेमीनार योजना
४) जातीय स्तर पर रोजगारमूलक प्रशिक्षण कार्यक्रम की व्यवस्था
५) जातिगत सूचना , संचार एवं प्रसार की बेहतर व्यवस्था
६) जातीय संगठन के स्थानीय, बरगेहा, पचगएहैं, जिला व् प्रादेशिक की अधिक लोकतान्त्रिक स्वरुपिकरण
७) राज्य विधानसभाओ में प्रतिनिधित्व का प्रयास
८) विबिन्न राजनैतिक दलो में उच्च स्तरीय प्रतिनिधित्व का प्रयास
९) केंद्र व् राज्य प्रशासनिक सेवाओ में जाति के अधिकाधिक भागीदारी व् चयन के लिए विधिवत पहल
१०) तकनिकी क्षेत्रो में युवाओ की भागीदारी बढ़ाना
११) मतस्य पालन के पुश्तैनी क्षेत्रो में व्यापारिक नियंत्रण
१२) बेहतर आर्थिक स्थिति हेतु मिट व्ययिता पूर्ण जीवन चर्या का प्रचार - प्रसार करना.
१३) कुप्रथाओ, मड़ाई मेला, मारण पूजन , जावरा , शादियों, जन्मोत्सवों में मदिरापान व् फिजूल खर्ची पर नियंत्रण